UKSSSC Vacancy: उत्तराखंड में सहायक अध्यापक LT ग्रेड की भारती निकली है. इस लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल को रखी गई है. बता दें कि हाई कोर्ट द्वारा इस भर्ती के लिए कटऑफ को घटा दिया गया है.
Sarkari Naukri: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने LT ग्रेड के लिए 1544 पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए आप 12 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि उत्तराखंड हाई कोर्ट ने इस भर्ती के लिए जारी की गयी विज्ञप्ति में आयु सीमा की कटऑफ घटा दी है. हाई कोर्ट ने भर्ती के लिए आयु सीमा की कटऑफ डेट अब 1 जुलाई 2023 करने का अंतरिम आदेश दिया है, जबकि इससे पहले यह डेट 1 जुलाई 2024 रखी गयी थी.
उत्तराखंड हाई कोर्ट में दायर की गयी याचिका में कहा गया था कि UKSSSC की इस सहायक अध्यापक भर्ती विज्ञप्ति के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु गणना जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी, जबकि आयु सीमा की गणना 1 July 2023 होनी चाहिए थी. याचिका में कहा गया है की सहायक अध्यापक LT भर्ती के लिए 2014 नियमावली का पालन नहीं किया गया है.
UKSSSC Vacancy- सहायक अध्यापक वैकेंसी डिटेल
कुल पद | 1544 |
गढ़वाल मंडल में पदों की संख्या | 786 |
कुमाऊं मंडल में पदों की संख्या | 758 |
उत्तराखंड सहायक अध्यापक नोटिफिकेशन डेट | 14 मार्च 2024 |
Uksssc एप्लिकेशन फॉर्म डेट | 22 मार्च, 2024 से 12 अप्रैल, 2024 तक (आवेदन केवल ऑनलाइन ही होगी) |
अप्लाई कहाँ करें? | sssc.uk.gov.in |
आवेदन फीस (GEN/OBC) | 300 रुपये |
आवेदन फीस (SC/ ST/दिव्यांग/EWS) | 150 रुपये |
UKSSSC Assistant Teacher Eligibility: उत्तराखंड सहायक अध्यापक योग्यता
- अभ्यर्थी उत्तराखंड बोर्ड से ही 10वीं/ 12वीं पास हो
- उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है
- ग्रेजुएशन डिग्री के साथ बीएड या बीए बीएड/बीएससी बीएड डिग्री + यूटीईटी/सीटीईटी पेपर-II पास होना जरूरी
- भर्ती के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष तक रखी गयी है (नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को छूट)
- भर्ती की विज्ञप्ति डाउनलोड करें- UKSSSC Assistant Teacher Notification 2024 pdf
UKSSSC Assistant Teacher Salary- सहायक अध्यापक एलटी की सैलरी
उत्तराखंड में सहायक अध्यापक एलटी की सैलरी पे स्केल 44900-142400 रुपये (लेवल-7) के अनुसार मिलेगी.
होम पेज | यहाँ क्लिक करें |