Join WhatsApp Group!
Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

UKPSC PCS 2024: उत्तराखंड पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम हुआ स्थगित, अब इस तिथि को होगा पेपर

UKPSC PCS 2024 Prelims postponed: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा UKPSC PCS Prelims Exam 2024 को स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2024 को होना था. लेकिन अब किसी कारण से UKPSC PCS Prelims परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई 2024 को होगा. यूके पीसीएस एग्जाम 2024 के तहत डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी समेत कुल 189 रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा होनी है.

UKPSC PCS 2024- रिक्त पदों का ब्योरा

जनरल वर्ग105 पद
ओबीसी वर्ग28 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग15 पद
एससी वर्ग35 पद
एसटी वर्ग28 पद

पदों के नाम और संख्या

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) (गृह विभाग)17 पद
जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्डस (गृह विभाग)05 पद
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (परिवहन विभाग)01 पद
जिला पंचायत राज अधिकारी (पंचायती राज विभाग)01 पद
कार्य अधिकारी, जिला पंचायत (पंचायती राज विभाग)01 पद
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग)06 पद
उप शिक्षा अधिकारी/स्टाफ ऑफिसर/ विधि अधिकारी (विद्यालयी शिक्षा विभाग)58 पद
परिवीक्षा अधिकारी (महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग)01 पद
वित्त अधिकारी/ कोषाधिकारी (वित्त विभाग)14 पद
सहायक आयुक्त, राज्यकर (वित्त विभाग)16 पद
राज्य कर अधिकारी (वित्त विभाग)53 पद
सहायक नगर आयुक्त/ अधिशासी अधिकारी (श्रेणी-1) (शहरी विकास विभाग)07 पद

कोर्ट ने आयोग से मांगा जवाब

बता दें कि कोर्ट ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से जवाब तलब किया है, दरअसल गदरपुर निवासी हरेन्द्र सिंह और देहरादून निवासी गुलफाम ने जनहित में एक याचिका कोर्ट में लगाईं है. इस याचिका में कहा गया है की उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कुल छह बार PCS Exam का आयोजन किया है. इसमें 2016 में आयोजित पीसीएस परीक्षा का परिणाम 2019 में जारी किया गया था. इन बीच लोक सेवा आयोग ने भर्ती सम्बंधित कोई भी अधिसूचना जारी नहीं की थी.

इसमें देरी के कारण कई उम्मीदवार ओवर ऐज हो गए हैं. उनकी आयु, परीक्षा में निर्धारित अधिकतम आयु सीमा से अधिक हो गई है. इस कारण आयोग अब अधिक आयु वाले उम्मीदवारों की भर्ती नहीं कर रहे हैं. याचिकाकर्ताओं की मांग है कि आयोग ऐसे उम्मीदवारों को भी भर्ती होने का मौका दे. याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आयोग से एक हफ्ते के अन्दर जवाब माँगा है.

और पढ़ें- सरकार किसानों को सालाना ₹6000 दे रही है, आप भी उठाइए लाभ

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment