Rojgar Mela 2024: लंबे समय से अलग-अलग क्षेत्र में नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी आई है, उत्तराखंड में अब नौकरी के लिए नए-नए अवसर सामने आ रहे हैं. राज्य के सभी जिलों में 15 जून से रोजगार मेले आयोजित होने जा रहे हैं, जिसमें देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों को बुलाया जाएगा. ऐसे में इन रोजगार मेलों में शामिल होने के लिए नौकरी के इच्छुक युवाओं के पास एक सुनहरा अवसर है. आइये विस्तार से जानते हैं उत्तराखंड में लगे वाले इन रोजगार मेलों के बारे में.
Rojgar mela 2024 Registration: लंबे समय से रोजगार की तलाश कर रहे उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. आने वाली 15 जून से राज्य के विभिन्न जिलों में रोजगार मेले लगने जा रहे हैं, ऐसे में यदि आप भी नौकरी पाने के इच्छुक हैं तो आप इन रोजगार मेलों में शामिल हो सकते हैं. प्रशिक्षण एंव सेवायोजन निदेशालय उत्तराखंड के सभी जिलों में 23 अलग-अलग जगहों पर इन रोजगार मेलों का आयोजन करवा रहा है. इसके लिए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. बता दें कि इसके लिए सहायक निदेशक ममता चौहान नेगी ने सेवायोजन विभाग के सभी जिलास्तर के अधिकारियों को भी आदेश दे दिए हैं.
Uttarakhand Rojgar Mela 2024 Date: 15 जून से लगेगा रोजगार मेला
बता दें कि लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने की वजह से मार्च से ही उत्तराखंड में रोजगार मेले नहीं लगाए गए थे. अब चुनाव संपन्न होने के बाद 15 जून से दोबारा रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा. सरकारी आंकड़ों की माने तो उत्तराखंड में 20 से 30 साल के उम्र के 8 लाख युवा बेरोजगार हैं. 15 जून से लगने वाले इन रोजगार मेलों में दसवीं, बारहवीं और ग्रेजुएट युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरियां प्रदान की जाएगी. रोजगार मेलों में आने वाली सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में युवाओं को रोजगार मिलने के अवसर बढ़ जाते हैं.
और पढ़ें- उत्तराखंड में सहायक भंडारी, सहायक अध्यापक के हजारों रिक्त पदों पर इन तिथियों को होंगी परीक्षा
Rojgar Mela 2024 Apply Online: आईटीआई पास के लिए खास मौके
इस बार उत्तराखंड के सभी जिलों में आयोजित होने जा रहे इन रोजगार मेलों में आईटीआई (ITI) पास लड़कियों के लिए नौकरी मिलने की खास अवसर मिलेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार सिडकुल, हरिद्वार की कंपनियों में आईटीआई ड्रेस मेकिंग, कंप्यूटर ऑपरेटर, फैशन डिजाइनिंग, स्विंग टेक्नोलॉजी और इनफार्मेशन कम्युनिकेशन जैसे कोर्स करने वाली लड़कियों के काम की मुख्य रूप से बड़ी मांग रहती है. इस बार आयोजित होने वाले इन रोजगार मेलों में ये कम्पनियां भी आ रही हैं. ऐसे में आईटीआई पास लड़कियों को नौकरी मिलने के अवसर अधिक हैं.
Job fair 2024: बड़ी कंपनियों को भेजा गया है पत्र
बता दें कि उत्तराखंड में आयोजित होने जा रहे रोजगार मेलों में बड़ी-बड़ी कंपनियों के आने की संभावना है, सरकारी और प्राइवेट सभी कंपनियों को यहां आने के लिए निदेशालय की तरफ से पत्र भेज दिए गए हैं. इसके पीछे लक्ष्य यह रखा गया है कि पिछले साल की तरह ही इस साल भी अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाया जा सके. ऐसे में यदि आप भी रोजगार मेलों के माध्यम से नौकरी पाने के इच्छुक हैं तो आप इन रोजगार मेलों में शामिल हो सकते हैं.
इन्हें भी पढ़ें-